- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Website is not updated for months, university is indifferent on IT reform
दैनिक भास्कर हिंदी: महीनों अपडेट नहीं होती वेबसाइट,आईटी रिफॉर्म पर यूनिवर्सिटी उदासीन

हाईलाइट
- विद्यार्थियों को हाेने वाली परेशानी पर भी खुल कर चर्चा हुई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आईटी रिफॉर्म की ओर अग्रसर होने का दावा करने वाले राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की कलई तब खुल गई, जब सीनेट की बैठक में डिजिटाइजेशन के प्रति उदासीन रवैया सामने आया। डिजिटाइजेशन को नहीं अपनाने के कारण विद्यार्थियों को हाेने वाली परेशानी पर भी खुल कर चर्चा हुई। सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने मुद्दा उठाया कि विद्यार्थियों से सभी प्रकार के फॉर्म, आवेदन और उनकी फीस ऑनलाइन स्वीकार करना शुरू कर दिया है, लेकिन नागपुर विश्वविद्यालय में ऐसा कोई प्रबंध नहीं है।
मौजूदा प्रणाली के अनुसार यूनिवर्सिटी के नागपुर में रहने वाले स्थानीय विद्यार्थी तो परीक्षा भवन पहुंचकर यह कार्रवाई पूरी कर सकते हैं, लेकिन नागपुर के बाहर के विद्यार्थियों को इतने से काम के लिए नागपुर आना पड़ता है। कई बार तो आवेदन और 200 रुपए फीस भरने के लिए बाहरी विद्यार्थियों को 500 और 1000 रुपए खर्च करके परीक्षा भवन पहुंचना पड़ता है, जबकि उनकी यह जद्दोजहद बच सकती है, यदि नागपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म और फीस स्वीकारना शुरू कर देता है।
इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा भवन में मौजूद विद्यार्थियों के रिकॉर्ड को भी डिजिटाइज करने का मुद्दा उठाया। एड. बाजपेयी के इस प्रस्ताव को अन्य सीनेट सदस्यों ने भी सहमति दी। जिसके बाद नागपुर यूनिवर्सिटी ने इस पर हामी भरी। योजना के कार्यान्वयन के लिए एक समिति गठित की गई है।
सही जानकारी नहीं मिल पाती
दशकों पुराने नागपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मामूली सूचना प्राप्त करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। एडमिशन, परीक्षा, प्लेसमेंट या दस्तावेज तैयार करने के लिए क्या करना है, कहां जाना है, किससे संपर्क करना है? यह जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई तंत्र नहीं है। एड. बाजपेयी ने मुद्दा उपस्थित किया कि यह एकदम मामूली जानकारी है, जिसे वेबसाइट पर सहजता से मिल जाना चाहिए, लेकिन विवि की अधिकृत वेबसाइट महीनों अपडेट नहीं रहती।
विवि ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कोई सूचना केंद्र या कियॉस मशीन भी नहीं लगाई है। ऐसे में जरूरी है कि, विद्यार्थियों को वेबसाइट पर ही पूरी जानकारी मिले। वेबसाइट अपडेट करने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक, विशेषज्ञों और अन्य घटकों से मार्गदर्शन मांगा जाना चाहिए। सीनेट ने इसे मंजूर करते हुए एक अलग समिति को अध्ययन का काम सौंपा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP ने फेरा शिवेसना की उम्मीदों पर पानी, पवार बोले-हम विपक्ष में ही बैठेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति-राज्यपाल के कार्यालय के दुरुपयोग का प्रयास देश के लिए खतरा : शिवसेना
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 7 नवंबर तक सरकार का गठन नहीं तो राष्ट्रपति शासन, एनसीपी ने बताया धमकी भरा बयान
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनिया नहीं, वेणुगोपाल से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता, चव्हाण बोले - सही समय पर होगा फैसला