उन्नाव मामले में कब होगा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमल : प्रियंका

When will the Supreme Court directive in Unnao case be implemented: Priyanka
उन्नाव मामले में कब होगा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमल : प्रियंका
उन्नाव मामले में कब होगा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमल : प्रियंका

लखनऊ, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव कांड को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए, जबकि 80 दिन बीत चुके हैं और अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ है।

प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट किया, उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए। 80 दिन बीत चुके हैं। अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी (उत्तर प्रदेश) सबसे ऊपर है। अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते और अगर मामला रसूख वाले भाजपा विधायक का है तो पहले एफआईआर में देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है।

प्रियंका गांधी ने इससे पहले मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की मौत को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था और कार्रवाई के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

पत्र पढ़ने के बाद योगी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मैनपुरी के डीएम व एसपी को हटा दिया था।

Created On :   4 Dec 2019 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story