चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा : राहुल
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। भारत-चीन टकराव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीनी अतिक्रमण और चीन की मीडिया द्वारा तारीफ किए जाने को लेकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने समाचार रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक ट्वीट में कहा, चीन ने हमारे सैनिकों को मार दिया। चीन ने हमारी जमीन हड़प ली। फिर, चीन इस संघर्ष के दौरान श्रीमान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?
राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में मोदी के बयान पर चीनी अखबारों की रिपोटरें का हवाला दिया।
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सोमवार को एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री को अपने बयान से उन्हें (चीनियों के) को यह अवसर नहीं देना चाहिए कि वे इसका इस्तेमाल अपनी अवस्थिति को सही बताने के लिए करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार के सभी अंग इस खतरे का सामना करने व स्थिति को और ज्यादा गंभीर होने से रोकने के लिए परस्पर सहमति से काम करें।
Created On :   22 Jun 2020 7:31 PM IST