गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल को क्यों मिली चौथी पंक्ति में जगह?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 69वें गणतंत्र दिवस के समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी भी जताई है। आमतौर पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पहली पंक्ति में जगह दी जाती है, लेकिन इस बार राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है। जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है और बीजेपी पर निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि इस बार ASEAN के 10 नेता शामिल हो रहे हैं, जिस वजह से राहुल को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है।
कौन करता है सीट अलॉट?
गणतंत्र दिवस समारोह में सीटों का अलॉटमेंट रक्षा मंत्रालय के हाथ में रहता है। मंत्रालय के अधिकारी ही सीटों का अलॉटमेंट तय करते हैं। हालांकि, समारोह में राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष के बैठने की जगह को लेकर कोई नियम नहीं है, लेकिन हमेशा से ये परंपरा चली आ रही है कि पार्टियों के अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह दी जाती है। जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब भी बीजेपी नेताओं को पहली पंक्ति में जगह दी गई थी।
गणतंत्र दिवस : राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में मिली जगह, कांग्रेस नाराज
राहुल को क्यों मिली चौथी पंक्ति में जगह?
दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में ASEAN के 10 नेताओं को बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया गया है। इन 10 नेताओं के साथ उनकी पत्नियां भी आ रही हैं। जिस कारण पहली पंक्ति में सीटें नहीं बची। जबकि हर साल एक ही मेहमान आता था, जिस कारण से पहली पंक्ति में सीटें बची रहतीं थीं। जिसमें भारत के बड़े नेताओं को जगह मिल जाती थी, लेकिन इस बार सीटें नहीं हो पाने की वजह से राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है।
अमित शाह को पहली पंक्ति में बिठाने पर कांग्रेस को ऐतराज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह देने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस की नाराजगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पहली पंक्ति में जगह दिए जाने को लेकर भी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार राहुल गांधी को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती और यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस का कहना है कि अभी तक सत्ता पक्ष या विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष को राजपथ पर पहली पंक्ति में बैठने की जगह मिलती रही है। यह पहली बार है जब किसी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ऐसा किया गया है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि मोदी के शासन में ही सोनिया गांधी को भी पहली पंक्ति में सीट दी गई थी, लेकिन राहुल गांधी के साथ उन्हें क्या आपत्ति है यह समझ से परे है।
पहली बार ASEAN के 10 नेता हो रहे हैं शामिल
बता दें कि भारत ने पहली बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में ASEAN (एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन) के 10 नेताओं को इनवाइट किया है। पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में इतने सारे चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं, जो राजपथ में होने वाली परेड के गवाह बनेंगे। इससे पहले भारत ने कभी दो से ज्यादा गेस्ट को नहीं बुलाया है। इस बार जिन 10 देशों के नेता शामिल हो रहे हैं, उनमें कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रूनेई और लाओस शामिल हैं।
Created On :   26 Jan 2018 8:46 AM IST