शादी की पहली रात पत्नी की हत्या की, खुद फांसी पर लटका

Wife murdered on the first night of marriage, hanged herself
शादी की पहली रात पत्नी की हत्या की, खुद फांसी पर लटका
शादी की पहली रात पत्नी की हत्या की, खुद फांसी पर लटका

चेन्नई, 11 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक नवविवाहित जोड़े के लिए शादी की पहली रात काल बन गई, बुधवार रात नवविवाहित पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पास के एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, नीतीवासन और संध्या -दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, दोनों ने बुधवार सुबह शादी कर ली।

रात के दौरान रिश्तेदारों ने संध्या की चिल्लाने की आवाज सुन झट उसके कमरे की ओर बढ़े, कमरे में पहुंचने पर उन्होंने संध्या को खून से लथपथ देखा। उसके सर पर लोहे की राड से हमला किया गया था। उसके बाद नीतीवासन घर से भाग गया और बाद में उसे पास के एक पेड़ से लटका पाया गया।

पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है।

Created On :   11 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story