माफिया की धमकी पर बोलीं स्वाती मालिवाल- मैं नहीं डरती, चाहे नंगा कर सड़क पर फेंक दो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शराब के खिलाफ मुहिम चलाने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल को माफिया की ओर से धमकी मिली है। इसके बाद स्वाति ने दिल्ली पुलिस पर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्वाति ने कहा कि शराब माफिया धमकी के मुताबिक मुझे नंगाकर सड़क पर फेंक भी सकते हैं, क्योंकि हमारा पूरा सिस्टम ही नपुंसक हो गया है। स्वाति ने कहा कि शराब माफिया उनके साथ कुछ भी सलूक कर सकते हैं।
स्वाति मालिवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, ‘बिल्कुल। मुझे नंगा कर सड़क पे फेंको। मर्डर करो। सिस्टम इतना नपुंसक है कि ये भी हो सकता है। मुझे डर नहीं लगता। पर ये चुप्पी परेशान करती है। क्यों अभी तक अपराधी अरेस्ट न हुए? क्यों पुलिस इतनी बेबस है? क्यों जब महिलाएं आगे आती हैं तो सिस्टम डर जाता है? क्यों आवाज़ को दबाया जाता है!’
महिला के साथ मारपीट और निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो
गौरतलब है कि इसी बुधवार की रात को नरेला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक महिला ने आयोग को शराब की अवैध बिक्री की सूचना दी थी। इसके बाद गुरुवार की शाम 25 से अधिक लोगों की भीड़ ने उस महिला पर हमला किया और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की। इस दौरान शराब माफिया ने धमकी दी कि यही हाल वो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का भी करेंगे।
गुस्साई स्वाति मालिवाल ने कहा कि गुरुवार को भी एक शराब माफिया ने एक महिला को कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र घुमाया। दबंगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे कथित रूप से साझा किया। स्वाति ने कहा कि इस पूरी घटना से यह पता चलता है कि क्षेत्र में न तो कानून व्यवस्था है और न ही उसका भय और बेहद अचंभित करने वाली बात है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में मिली ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में शामिल महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया कि 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उप राज्यपाल अनिज बैजल ने भी ट्वीट करके गिरफ्तारी के बारे में सूचना दी।
बैजल ने ट्वीट किया है कि गुरुवार शाम को ही नरेला की घटना के दोषियों और अगर लापरवाही हुई है तो पुलिस कमिश्नर दिल्ली को पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
Created On :   8 Dec 2017 5:30 PM IST