“Gender and Oceans” थीम पर दुनिया भर में मनाया गया वर्ल्ड ओसियन डे

World Ocean Day 2019: Know why is celebrated to world ocean day
“Gender and Oceans” थीम पर दुनिया भर में मनाया गया वर्ल्ड ओसियन डे
“Gender and Oceans” थीम पर दुनिया भर में मनाया गया वर्ल्ड ओसियन डे
हाईलाइट
  • साल 2008 में हुई थी World Ocean Day की शुरुआत
  • हर साल 8 जून को World Ocean Day मनाया जाता है
  • शनिवार को मनाया गया World Ocean Day

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आज दुनियाभर के कई देशों में World Ocean Day मनाया गया। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस विशेष दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महासागरों पर पड़ने वाले प्रभाव की वैश्विक जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन को मनाने के लिए पहली बार 1992 में कनाडा की सरकार ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने दिसंबर 2008 में इसे मंजूरी दी। तभी से हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है। 

खास बात यह है कि हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक विशेष थीम का आयोजन किया जाता है। इस बार भी एक खास ​थीम के अंतर्गत इस दिन को मनाया जा रहा है। इस बार World Ocean Day की थीम है “Gender and Oceans” 

Created On :   8 Jun 2019 5:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story