धोनी भाई की कप्तानी में या आरसीबी में खेलना पसंद करूंगा : श्रीसंत

Would like to play under Dhoni bhais captaincy or RCB: Sreesanth
धोनी भाई की कप्तानी में या आरसीबी में खेलना पसंद करूंगा : श्रीसंत
धोनी भाई की कप्तानी में या आरसीबी में खेलना पसंद करूंगा : श्रीसंत
हाईलाइट
  • धोनी भाई की कप्तानी में या आरसीबी में खेलना पसंद करूंगा : श्रीसंत

कोच्चि, 2 जुलाई, (आईएएनएस)। भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को तैयार हैं। केरल रणजी टीम ने हाल ही में कहा था कि अगर श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो वह उन्हें मौका दे सकती है।

श्रीसंत पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

श्रीसंत ने क्रिकट्रैकर के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा, मैं निश्चित तौर पर अपना नाम आईपीएल-2021 की बोली में रखूंगा।

उन्होंने कहा, मुझे जिस भी टीम में चुना जाएगा, मैं उसमें खेलूंगा। लेकिन, एक प्रशंसक के तौर पर मैं मुंबई इंडियंस के साथ खेलना चाहूंगा। इसका कारण सचिन पाजी हैं। मैंने सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए क्रिकेट खेली थी। अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिलता है तो क्यों नहीं। सचिन पाजी से सीखना मेरे लिए अच्छी बात रहेगी।

उन्होंने कहा, मैं धोनी भाई के नेतृत्व में या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ खेलना भी पसंद करूंगा।

2015 में दिल्ली की विशेष अदालत ने श्रीसंत पर से सभी आरोप हटा दिए थे। 2018 में केरल उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को भी श्रींसंत के ऊपर से हटा दिया था। हालांकि अदालत की दूसरी पीठ ने प्रतिबंध बहाल कर दिया था।

इसके बाद श्रीसंत सुप्रीम कोर्ट गए थे और पिछले साल मार्च में अदालत ने उनके आरोपों को माना था लेकिन बीसीसीआई से कहा था कि वह सजा को कम करे। बीसीसीआई ने फिर श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध हटा सात साल का प्रतिबंध लगाया था जो इस साल अगस्त में समाप्त हो रहा है।

37 साल के श्रीसंत धोनी की कप्तानी में जीते गए टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2011 की विजयी टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं और क्रमश: 87, 75, 7 विकेट लिए हैं।

Created On :   2 July 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story