Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro, इन तारीखों से होगी सेल

Xiaomi launches Redmi 6, Redmi 6A and Redmi 6 Pro, will be cell from these dates
Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro, इन तारीखों से होगी सेल
Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro, इन तारीखों से होगी सेल
हाईलाइट
  • 6 सीरिज का सबसे सस्ता फोन है Redmi 6A
  • Redmi 6 Pro में iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले
  • दो माह बाद बढ़ाई जा सकती हैं इनकी कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi रेडमी ने हाल ही में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें Redmi 6, Redmi 6A, और Redmi 6 Pro शामिल हैं, जो कि Redmi 5 सीरीज के अपग्रेड फोन हैं। रेडमी 6 सीरीज में सबसे सस्ते फोन के तौर पर 6A लॉन्च किया गया है। वहीं 6 Pro इस सीरीज का प्रीमियम फोन है जिसमें iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले दी गई है। तीनों फोन में से दो में AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। यहां बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत पहले दो माह के लिए तय की हैं। इसके बाद डॉलर की कीमतों में उछाल आता है तो इनकी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। रेडमी के 6 सीरिज के इन स्मार्टफोन्स की क्या है खासियत आइए जानते हैं- 

Redmi 6
इस फोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 720 x 1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन में AI डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी 12 व सेकंडरी 5 मेगापिक्सल है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। जिसमें 3/4 GB रैम के साथ ओक्टा कोर 2.0 गीगा हर्ट्ज कोरटेक्स- A53 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32/64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 3000 mAhकी बैटरी दी गई है। फोन में AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi 6A 
इस फोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 720 x 1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। जिसमें 2/3 GB रैम के साथ क्वाड कोर 2.0 गीगा हर्ट्ज कोरटेक्स- A53 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16/32 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Redmi 6 Pro 
इस फोन में 5.84 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 1080 x 2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन में AI डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी 12 व सेकंडरी 5 मेगापिक्सल है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड वन 8.1 ओरियो पर काम करता है। जिसमें 3/4 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32/64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Price / Sale Date
कीमत की बात करें तो Redmi 6 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है जिसकी सेल 10 सिंतबर से flipkart और mi.com पर की जाएगी।वहीं Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपए से शुरु है इस फोन को 19 सिंतबर से Amazon और mi.com पर सेल किया जाएगा। इसके अलावा Redmi 6 Pro की कीमत 10,999 से शुरु होगी। इस फोन को 11 सितंबर से Amazon और mi.com पर सेल किया जाएगा। लॉन्च आॅफर के तहत फोन का भुगतान यदि HDFC के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जाता है तो इसमें 500 रुपए की छूट भी मिलेगी।  


 

Created On :   6 Sept 2018 3:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story