बच्चों की मौत के बीच ये क्या कह गए योगी आदित्यनाथ ?

yogi adityanath controversial statement gorakhpur child death
बच्चों की मौत के बीच ये क्या कह गए योगी आदित्यनाथ ?
बच्चों की मौत के बीच ये क्या कह गए योगी आदित्यनाथ ?

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार को जब एक बार फिर गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत की खबर आई, इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने अजीबोगरीब बयान दे दिया। योगी ने कहा, "मुझे लगता है कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे को दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें। सरकार उनका पालन पोषण करे।" यही नहीं योगी ने नागरिकों में जिम्मेदारी के बोध का जिक्र करते हुए कहा, "मीडिया कहता है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है। हम लोग मानते हैं सरकार की जिम्मेदारी है। लगता है हम सारे जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं।"

स्टार्टअप यात्रा कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, "हमने शिक्षा को सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित कर दिया। यदि ऐसा न हो तो नौकरी का संकट न हो। हमने SIDBI के साथ मिलकर 1,000 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिससे युवाओं को मदद मिलेगी।" हालांकि उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं रखते हैं, लेकिन शिकायत करते हैं। 

Created On :   30 Aug 2017 10:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story