योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 11 लाख का चेक

Yogi gave 11 lakh check for temple construction
योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 11 लाख का चेक
योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 11 लाख का चेक
हाईलाइट
  • योगी ने मंदिर निर्माण के लिए दिया 11 लाख का चेक

अयोध्या, 25 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चेक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौपते हुए कहा कि हमें अपनी मर्यादा में रहकर इस संकट का सामना करना है।

रामलला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, भरत को राजा अयोध्या बिमलेंद्र मिश्र ने, लक्ष्मण को डॉ. अनिल मिश्र ने, शत्रुघ्न को दिनेन्द्रदास तथा शालिग्राम भगवान को महंत सुरेश दास ने वैकल्पिक गर्भगृह में पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 11 लाख का चेक सौंपा।

उन्होंने कहा, भारतीय नव संवत्सर, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का पावन पर्व भी है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हजारों वषों बाद इस अयोध्यापुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एक न आसन पर विराजमान हुए हैं, जिसके हम सब साक्षी बने हैं। भगवान राम हमें शक्ति दें कि हम इस महामारी का मुकबला कर सकें।

मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी तरह हम भी अपनी मर्यादा में रहकर इस संकट का सामना करें।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश वर्तमान में जिस नई वैश्विक बीमारी से सामना करने के लिए तैयार हुआ है, उसकी दुनियाभर के तमाम संगठनों ने सराहना की है। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का जो सपना हमारे पूर्वजों, हमारे पूज्य संतों ने देखा था, उस सपने का प्रथम चरण आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर पूरा हुआ है। इसके साथ ही द्वितीय चरण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुभारंभ की तिथि आज से ही प्रारंभ हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या इस प्रदेश में है। देश और दुनिया का हर सनातन धर्मावलंबी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की इस पावन पुरी पर श्रद्घा और गौरव की अनुभूति करता है। विश्व की मानवता पर जब कभी संकट में आया है तो उन चुनौतियों से जूझने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को धर्म का साक्षात स्वरूप मानकर लोगों ने प्रेरणा और प्रकाश प्राप्त किया है।

योगी ने कहा, वैश्विक आपदा कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देश दिए हैं हम सबको उसका पालन करना चाहिए, ताकि हम इस संकट से निकल सकें।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने रामलला के लिए छप्पन भोग का प्रसाद भिजवाया, जिसे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने रामलला को चढ़ाया। प्रदेश के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्र, समाज पर आए संकट से मुक्ति और कल्याण की प्रार्थना की है। देश में लॉकडाउन के चलते वह अयोध्या नहीं पहुंच सके।

Created On :   25 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story