- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Yogi takes stock of Unlock-2 preparations, directs officials
दैनिक भास्कर हिंदी: योगी ने अनलॉक-2 की तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश

हाईलाइट
- योगी ने अनलॉक-2 की तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ, 7 जून (आईएएनएस)। अनलॉक का दूसरा चरण सोमवार से लागू होगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी कोविड व नॉन-कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड तथा नन कोविड अस्पतालों के सुचारु संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक-संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी नोडल अधिकारी नामित हैं। अत: ये सभी अधिकारी कोविड व नन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करें। अनलॉक के दूसरे चरण की शुरुआत 8 जून से हो रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों तथा मंडलायुक्तों से संवाद बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए। क्वारंटीन सेंटर तथा कम्युनिटी किचन में पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी मंडलायुक्त अपने-अपने मंडलों में विकास व राजस्व संबंधी गतिवधियों को आगे बढ़ाने के लिए समीक्षा करें। योगी ने कहा कि निर्माण कार्यो के शुरू होने के बाद एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर इत्यादि के निर्माण कार्यो में श्रमिकों-कामगारों को रोजगार दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उद्योग, कृषि, उद्यान, निर्माण आदि के क्षेत्र में रोजगार की सभी संभावनाओं को तलाशा जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में श्रमिकों-कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे उत्तर प्रदेश का नव निर्माण हो सकेगा। आगामी 15 जून से श्रमिकों-कामगारों को रोजगार देने के संबंध में व्यापक कार्य योजना बना ली जाए। सभी श्रमिकों-कामगारों को भरण-पोषण भत्ता व राशन किट अवश्य दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य लागातार किया जाए। इससे संक्रमण रोकने में सहायता मिलेगी। ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिलाने के लिए समन्वित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों-कामगारों को किराए के आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत लाभान्वित करने के संबंध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनपद आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेजों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों सहित प्रदेश के सभी कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स इत्यादि लगातार राउंड लेते रहें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों मे साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पतालों में 48 घंटे के लिए ऑक्सीजन का बैकअप अवश्य मौजूद हो।
आदित्यनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाए, ताकि इस पर एंटी सोशल गतिविधियां न हो सकें।
गौरतलब है कि लॉकडाउन-5़ 0 फिलहाल 30 जून तक है। इसमें भी अनलॉक-1 को चार चरणों में बांटा गया है। सोमवार से प्रदेश में धार्मिक स्थल, मॉल तथा रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री ने शासन की तैयारियों को परखा और सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना दे रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुलिस हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार : मनोज तिवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्चुअल रैली को रिकॉर्ड रिस्पांस मिला : संजय मयूख
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर : मुठभेड़ में 5 आतकंवादी मारे गए (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: जदयू ने लोजपा प्रमुख चिराग पर किया पलटवार. कहा-संभलकर बोलें