युवा कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का निधन
बेंगलुरू, 7 जून (आईएएनएस)। लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का रविवार को 39 वर्ष की उम्र में यहां एक निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
अस्पताल अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया, सर्जा को अपराह्न् करीब 3.30 बजे हमारे अस्पताल (अपोलो स्पेशलिटी) में लाया गया था। जहां कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उनकी मौत हो गई।
चिरंजीवी सर्जा ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2009 में कन्नड़ फिल्म वायुपुत्र से की थी। इसके बाद वह साउथ सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में दिखाई दिए।
चिरंजीवी सर्जा के परिवार की बात करें तो वह सिनेमा से संबंध रखने वाले परिवार से थे। चिरंजीवी सर्जा के बड़े भाई मशहूर अभिनेता ध्रुव सर्जा हैं जबकि उनके दादा कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति प्रसाद थे।
चिरंजीवी सर्जा ने दो साल पहले अभिनेत्री मेघना राज से शादी की थी।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST