Operation Sindoor: 'हम सभी के लिए गर्व का दिन...', ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन आया सामने, स्थगित की तीन देशों की यात्रा

- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाक पर की एयरस्ट्राइक
- पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया
- पीएम मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए बुधवार को रात को पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का दिन है। पीएम ने बुधवार सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया।
इसके बाद हुई प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में भारतीय सेना के इस एक्शन की तारीफ की गई। इस दौरान पीएम ने कहा, ''हम सभी के लिए गर्व का दिन है।'' इस बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि पीएम मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित हुई है।
आतंकी मसूद अजहर के परिवार का हुआ खात्मा
भारतीय सेना के एक्शन में आतंकवादी मसूद अजहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उसके परिवार के 10 और 4 करीबी लोग इस हमले में मारे गए हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी का परिवार रहता था। उसकी बड़ी बहन और मौलाना कशफ का परिवार भारत की एयरस्ट्राइक में खत्म हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी लोगों को बुधवार (7 मई) को दफ्न किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ आर्मी ऑफिसर कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की ऑफिसर व्योमिका सिंह शामिल हुई। इस ब्रीफिंग में भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरी जानकारी दी गई। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस एक्शन के दौरान पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है और न ही वहां के सैन्य इलाकों पर हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम के साथ-साथ मुंबई अटैक और बाकी कई हमलों में शामिल आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया है।
Created On :   7 May 2025 2:03 PM IST