Pahalgam Attack: आतंकी हमले से 6 दिन पहले पहलगाम में ही था CRPF जवान, सामने आई बड़ी जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

आतंकी हमले से 6 दिन पहले पहलगाम में ही था CRPF जवान, सामने आई बड़ी जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
  • जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जवान पहलगाम में था मौजूद
  • पाकिस्तान को जानकारी भेजने का आरोप
  • एनआईए जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों को दबोचने में जटी हैं। इस बीच एक सीआरपीएफ जवान को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसको अदालत ने 6 जून तक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जवान पहलगाम में हुए आतंकी हमले से 6 दिन पहले से वहीं था। आपको बता दें कि, पहलाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

जवान दिल्ली से गिरफ्तार

एनआईए ने जासूसी के आरोप में सीआरपीएफ के एक सहायक उप-निरीक्षक को दिल्ली से गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 6 जून तक हिरासत में भेज दिया। प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने सीआरपीएफ नियमों के साथ भारत के संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपी एएसआई मोतीराम जाट को 21 मई से बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें कि सीआरपीएफ के एएसआई मोतीराम जाट पर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराता था।

पूछताछ में जुटी NIA

एनआईए अब पूछताछ में लगी हुई है, और यह जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि आरोपी एएसआई, पाकिस्तान में कितने लोगों के संपर्क में था। उसने किस तरह की जानकारी उन तक पहुंचाई है। इसके बदले में उसे क्या मिला है। साथ ही देश में और ऐसे कितने लोग हैं, जिनके साथ मिलकर सीआरपीएफ का एएसआई, पाकिस्तान को जानकारी साझा कर रहा था।

Created On :   27 May 2025 8:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story