अहमदाबाद विमान हादसे पर अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा: क्रैश से पहले कैप्टन-पायलट के बीच किस बात को लेकर था कंफ्यूजन, रिपोर्ट में बताया कैसे कटऑफ हुई इंजन में फ्यूल सप्लाई

क्रैश से पहले कैप्टन-पायलट के बीच किस बात को लेकर था कंफ्यूजन, रिपोर्ट में बताया कैसे कटऑफ हुई इंजन में फ्यूल सप्लाई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन, अब तक हादसे के पीछे की वजह सवालों के घेरे में है। इस बीच अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हादसे के दौरान दो पायलट के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग में कैद हुई बातचीत को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि प्लेन क्रैश होने से कुछ सेकेंड पहले कैप्टन द्वारा इंजन फ्यूल को कटऑफ कर दिया गया था।

    एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर किया दावा

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर ने अनुभवी कैप्टन से पूछा कि उन्होंने रनवे से टेकऑफ के तुरंत बाद स्विच को कटऑफ स्थिति में क्यों कर दिया? इस दौरान फर्स्ट ऑफिसर घबरा गए, जबकि कैप्टन शांत रहे।

    वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले के जानकारों, अमेरिकी पायलटों और जांच पर नज़र रख रहे सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में दिए गए विवरणों से पता चलता है कि कैप्टन ने ही स्विच बंद किए थे। उन्होंने आगे कहा, "रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि स्विच बंद करना गलती से हुआ था या जानबूझकर।"

    केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु ने कही थी ये बात

    बता दें, कुछ दिनों पहले नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा था कि ये रिपोर्ट केवल प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है। अंतिम रिपोर्ट के सामने आने तक किसी तरह के अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

    इससे पहले फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की निराधार रिपोर्ट की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। रंधावा ने बल देते हुए कहा कि एआईआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में पायलटों द्वारा इंजनों में ईंधन के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले स्विच बंद करने का कोई ज़िक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने से पहले लोगों को कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए।

    Created On :   17 July 2025 4:22 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story