Shirgaon Stampede: पीएम मोदी ने गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर व्यक्त किया शोक

- शिरगांव में भगदड़ पर पीएम मोदी ने पर व्यक्त किया शोक
- रात मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। पीएमओ इंडिया हैंडल ने एक्स पर पोस्ट किया- शिरगांव, गोवा में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार, 2 मई 2025 की रात मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें 20 की हालत गंभीर है। यह जानकारी शनिवार सुबह सामने आई। हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक दुकान के सामने बिजली के तार से करंट लगने के कारण कुछ लोग गिर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किए गए। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा के नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल और अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हाल जाना और जांच के आदेश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Created On :   3 May 2025 11:39 PM IST