Pahalgam Attack: भारत की डिजिटल स्ट्राइक, अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक

भारत की डिजिटल स्ट्राइक, अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक
  • शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक
  • पहले भी किए गए थे 16 पाकिस्तानी चैनल्स ब्लॉक
  • पाक का 'एक्स' अकाउंट भी बैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर कई तरह के बैन लगा चुके हैं। इस बीच भारत की सरकार ने पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है। यानि अब उस चैनल पर जो भी वीडियोज शेयर की जाएंगी उसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। हाल ही में, भारत ने पाक के 16 यूट्यूब चैनल्स को भी ब्लॉक किया था। जिसमें Geo News, ARY NEWS, SAMAA TV और BOL NEWS जैसे कई चैनल्स शामिल थे। इन 16 यूट्यूब चैनल्स के सब्सक्राइबर्स को मिलाया जाए तो इसकी संख्या 63.08 मिलियन होगी।

16 यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक

भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक करने से पहले 16 अन्य पाकिस्तानी चैनल्स ब्लॉक कर दिए थे। एक अधिकारी ने बताया कि यह 16 चैनल्स इसलिए ब्लॉक किए गए क्योंकि इनके जरिए झूठ फैलाया जा रहा था। ये चैनल्स भारत की सरकार और भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊ बातें कर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे थे।

यह भी पढ़े -दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, हाल ही में पूजा के दौरान आग से गई थीं झुलस

पाकिस्तान का आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट बैन

पहलगाम आतंकी हमले के कुछ समय बाद भारत ने पाकिस्तान के आधिकारि 'एक्स' अकाउंट को भी बैन कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम, कप्‍तान मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और पेरिस ओलंपिक गोल्‍ड मेडल विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को भी बैन कर दिया गया है। साथ ही, पाकिस्तानी एक्टर्स पर भी भारत में बैन लगाया जा चुका है।

संजय राउत का बड़ा बयान

AAP नेता संजय सिंह ने भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने पर कहा कि इस समय पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल यहां पर चले और वह अपना एजेंडा प्रचारित करें, यह ठीक नहीं है। यदि इस पर प्रतिबंध लगाया गया है तो बिल्कुल सही है। जाहिर सी बात है कि वे (पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल) नहीं मानेंगे कि वह (पहलगाम हमले के) आतंकवादी पाकिस्तान के द्वारा पोषित थे।

Created On :   2 May 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story