Sudarshan Reddy: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने चुना अपना उम्मीदवार, सुदर्शन रेड्डी के हाथों सौंपी कमान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने चुना अपना उम्मीदवार, सुदर्शन रेड्डी के हाथों सौंपी कमान
इंडिया गठबंधन ने दिया सुदर्शन रेड्डी को मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन ने आज उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने मैदान में उतारकर अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। बता दें, आज इंडिया गठबंधन की मीटिंग थी और उसके बाद ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उम्मीदवार का ऐलान किया है।

खड़गे ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। हम सब जानते हैं कि उन्होंने गरीबों के लिए कैसी लड़ाइयां लड़ी हैं और कैसे खड़े होकर संविधान की रक्षा की है। ये एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं। इस वजह से ही हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमने मिलकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक साझा उम्मीदवार लाया है और मुझे खुशी है कि सभी ने एक नाम पर सहमति जताई है। ये लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही बड़ा क्षण है।

21 अगस्त को होगा नामांकन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, वे 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। कल सभी विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक एक बजे सेंट्रल हॉल में हो होगी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है।

कौन हैं बी सुदर्शन?

बता दें, बी सुदर्शन का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने हैदराबाद में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। साल 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से लॉ किया है। साल 1971 में ही उनको एडवोकेट के तौर पर नामांकित किया गया था। उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की थी। साल 1988 से 1990 के समय तक हाईकोर्ट में सरकारी वकील की तरह काम किया था। इसके बाद 2 मई 1995 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया गया था। वहीं, साल 2005 में गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया था। साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने और फिर साल 2011 में रिटायर हो गए थे।

Created On :   19 Aug 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story