Vijay Shah Controversy: विजय शाह के खिलाफ SC में सुनवाई आज, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करना पड़ गया मंत्री पर भारी

विजय शाह के खिलाफ SC में सुनवाई आज, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करना पड़ गया मंत्री पर भारी
  • कर्नल सोफिया टिप्पणी मामले में सुनवाई आज
  • कल विजय शाह को मिला बड़ा झटका
  • SC ने FIR रोकने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करना मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को भारी पड़ता जा रहा है। इस मामले में शुक्रवार (16 मई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं, गुरुवार (15 मई) को उच्चतम न्यायालय ने मंत्री की एफआईआर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भूषण रामकृषण गवई ने शाह को फटकार लगाते हुए कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठे शख्स से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जाती है।

SC की फटकार

सीजेआई बीआर गवई ने विजय शाह को जोरदार फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि आप किस तरह का बयान दे रहे हैं? आप मंत्री हैं। मंत्री होकर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या यह मंत्री को शोभा देता है? कोर्ट ने कहा, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस प्रकार की भाषा की उम्मीद नहीं की जाती है।

विजय शाह पर FIR

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन कल अदालत ने FIR पर रोक लगाने से मना कर दिया।

'मैं शर्मिंदा हूं'

विजय शाह अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था, मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है।

Created On :   16 May 2025 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story