vijay shah controversial statement: न्यायालय के आदेश का हमने पालन किया, कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस पर किया पलटवार

न्यायालय के आदेश का हमने पालन किया, कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस पर किया पलटवार
  • विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर की विवादित टिप्पणी
  • जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
  • सीएम मोहन यादव ने कोर्ट के आदेश के पालन करने की कही बात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम योगदान देने वाली कर्नल सोफिया चौधरी पर विवादित टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह पर सियासत गरमाई हुई है। अब उनके बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने टिप्पणी की है। उन्होंन कहा, "कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा ही करेंगे। "

वहीं कांग्रेस द्वारा मंत्री के इस्तीफे की मांग किए जाने को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, वे सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे...कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।

मामले पर पार्टी आलाकमान गंभीर

वहीं, विजय शाह के बयान को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को संयम रखना चाहिए। मंत्री पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर इस विषय पर चर्चा चल रही है। नेतृत्व इस मामले को लेकर गंभीर है।

क्या था मंत्री का बयान? मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'

वीडियो जारी कर मांगी माफी

मंगलवार उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर जमकर विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार की शाम विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उसके लिए मैं न केवल दिल से शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी चाहता हूं। हमारे देश की वो बहन सोफिया कुरैशी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है, वो हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं।"

मैं खुद शर्मिंदा हूं

वीडियो में विजय शाह ने कहा, "हमारी सेना और हमारी सोफिया बहन के साथ ही जितने भी, जिन्होंने हमारी उन बहनों का बदला लेने के लिए, हिंदुस्तान का मान सम्मान रखने के लिए और हमारे विरोधियों को धूल चटाई है, मैं उनका सम्मान करता हूं। हाल के भाषण में जब मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि मैं उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं। लेकिन दुखी है विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए, जिसके कारण मैं आज खुद शर्मिंदा हूं और पूरे समाज से और समुदाय से माफी मांगता हूं।" मंत्री ने अपने वीडियो के आखिर में कहा, "बहन सोफिया की और सारे मिलिट्री वालों का मैं हमेशा सम्मान करता हूं। आज हाथ जोड़कर मैं माफी चाहता हूं।"

Created On :   16 May 2025 12:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story