15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए सुगंधित और औषधीय शिल्प की खेती करने वाले किसान

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए  सुगंधित और औषधीय शिल्प की खेती करने वाले किसान
  • पंचायत स्तर पर जल संरक्षण की अनूठी पहलें
  • जल संरक्षण के प्रयासों को मिली राष्ट्रीय पहचान
  • इतिहास में पहली बार निजी ज़मीन पर औषधीय शिल्प की खेती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर किसान अर्जुन सिंह रैना ने कहा, "मैंने खेती की है, लेकिन मैं जो खेती करता हूं वो सुगंधित और औषधीय पौधों की है। मेरा मानना है कि एक ऐसी खेती जिसमें आप अपनी उपज का बाकी खेतों के मुकाबले अच्छा दाम कमा सकते हैं और ये कहीं न कहीं काम करती है।

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर किसान तौकीर बागवान ने कहा हमने सभी की है। यह औषधीय शिल्प केवल जंगलों में ही इस्तेमाल होता था और हम इसे ज़मीन पर लाए, यानी निजी ज़मीन पर इसकी खेती का इतिहास पहली बार बना है। हमने इसे ज़मीन पर लगाया और बहुत सारे किसानों को अपने साथ जोड़ा, उन्होंने भी इसकी खेती करवाई, इसलिए हमने हमें वहां आमंत्रित किया।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर ब्लॉक की बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह को जल संरक्षण की दिशा में किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता मिली है। उन्हें जल शक्ति मंत्रालय के Catch The Rain अभियान में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्हें और उनकी पत्नी को 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में सरकार के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनके द्वारा जल संरक्षण, वृक्षारोपण और सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए कई नवाचारी पहलें की गईं। बिहार राज्य से कुल 15 ग्रामीण नेताओं को यह सम्मान मिला है। जमीनी स्तर के नेताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह ग्रामीण भारत में जल संरक्षण के महत्व और उसके प्रभावी क्रियान्वयन को भी रेखांकित करता है। यह गौरव की बात है।

Created On :   6 Aug 2025 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story