Jagdeep Dhankar Resigns: जगदीप धनखड़ ही नहीं बल्कि इन दो उपराष्ट्रपतियों ने भी दिया था कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा, जानें क्या हैं उनके नाम?

जगदीप धनखड़ ही नहीं बल्कि इन दो उपराष्ट्रपतियों ने भी दिया था कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा, जानें क्या हैं उनके नाम?
  • जगदीप धनखड़ ने दिया उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा
  • कार्यकाल पूरा होने से पहले दिया इस्तीफा
  • दो अन्य उपराष्ट्रपतियों ने दिया था बीच कार्यकाल में अपने पद से इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे दिया है। लेकिन ऐसा करने वाले वो पहले उपराष्ट्रपति नहीं है। उनसे पहले दो अन्य उपराष्ट्रपतियों ने भी अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है। धनखड़ से पहले वीवी गिरि और भैरो सिंह शेखावत ने अपने पद से कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

वीवी गिरि ने लड़ा था राष्ट्रपति चुनाव

रिपोर्ट्स और मिली जानकारी के मुताबिक, वीवी गिरि ने उपराष्ट्रपति के पद पर रहते हुए इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 3 मई साल 1969 में तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था। इसके बाद गिरि ने 2 जुलाई 1969 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था और स्वतंत्र उम्मीदवार बनकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ा था। वे ऐसे पहले उपराष्ट्रपति थे, जिसने अपना कार्यकाल पूरा किए ही पद से इस्तीफा दे दिया था।

भैरों सिंह शेखावत ने हार के बाद दिया था इस्तीफा

भैरों सिंह शेखावत ने प्रतिभा पाटिल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। जिसके बाद भैरो सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। हारने के बाद 21 जुलाई 2007 को उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से भी इस्तीफा दे दिया था। भैरों सिंह के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति का पद 21 दिनों तक खाली था। 21 दिन के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद हामिद अंसारी को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था।

तीन उपराष्ट्रपति जो बने राष्ट्रपति

बता दें, कुछ अन्य उपराष्ट्रपतियों ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसमें आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा, केआर नारायणन जैसे उपराष्ट्रपति शामिल हैं। इनके अलावा कृष्णकांत ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि इनका निधन हो गया था।

Created On :   22 July 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story