Bhopal Love Jihad Case: 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा', लव जिहाद मामले पर विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया, जांच के लिए गठित की जाएगी SIT

- भोपाल लव जिहाद मामले पर विश्वास सारंग का रिएक्शन
- कहा- गठित की जाएगी एसआईटी
- मामले के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले पर एमपी के सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने सोमवार (5 मई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में एसआईटी (Special Investigation Team) बनाई जाएगी। यह टीम सुनिश्चित करेगी कि किसी सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
SIT टीम का होगा गठन
भोपाल लव जिहाद मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पहले भी मध्य प्रदेश में हमने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कानून बनाया था और इसी के तहत कार्रवाई भी की गई थी। भोपाल के मामले में भी एक SIT बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद दो-तीन शहरों से अन्य ऐसे मामले सामने आए हैं, इसलिए प्रदेश स्तर पर SIT बनी है और यह सुनिश्चित है कि इस तरह से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी इस तरह की हिम्मत न कर सके। इससे ज्यादा निंदनीय क्या होगा? यह एक तरह से योजनाबद्ध तरीके से और धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
भोपाल में लव जिहाद मामले का मुख्य आरोपी फरहान का एनकाउंटर हुआ था। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल में एड्मिट करवाया गया। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल चेकअप के दौरान भागने का प्रयास कर रहा था। इतना ही नहीं बल्कि फरहान ने पिस्टल छीननी भी चाही। इस खींच-तान में गोली चल गई जो सीधे जा कर उसके पैर में लग गई।
रेप कर बनाता था अश्लील वीडियोज
फरहान कॉलेज की हिंदू लड़कियों का रेप करता था और अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। 11 अप्रैल को पीड़ितों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मुख्य आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके फोन की जब तलाशी ली गई तो उसमें रेप के कई वीडियोज मिले। सिर्फ फरहान ही नहीं बल्कि इस मामले में कुल 6 आरोपी है। सभी हिंदू लड़कियों से बातचीत करते और शादी का वादा कर उनके साथ बलात्कार करते। यह केस सामने आते ही लोगों में गुस्सा भर गया। लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
Created On :   5 May 2025 3:20 PM IST