मौसम अपडेट: दिल्ली में उमस, उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- दिल्ली में देखने को मिल सकती है उमस
- यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग के ताजा अपडेट आए सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। कहीं पर बारिश हो रही है तो कहीं पर उमस लोगों को परेशान कर रही है। आज के मौसम के बारे में जानें तो, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज उमस देखने को मिल सकती है लेकिन भारी बारिश की भी संभावना है। दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी, तो कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से सतर्क कर दिया गया है। कई राज्यों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है आज का मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर आज बादल छाए रहने वाले हैं साथ ही हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं, आज तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
एमपी में भारी बारिश का दौर जारी
एमपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के चलते झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी के बारे में जानें तो, भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दो चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी बिहार में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर मानसून एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान में बदला हुआ नजर आ सकता है मौसम
राजस्थान के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर फिर से मौसम बदला हुआ नजर आ सकता है। यहां के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले दो चार दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भारी से भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहने वाला है मौसम?
पहाड़ी इलाकों के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सिर्फ 36 दिनों में ही 153 लोगों की जान चली गई है। 26 जुलाई को मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश
आने वाले दो चार दिनों तक गोवा, महाराष्ट्र ,गुजरात के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के अधिकांश स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Created On :   26 July 2025 11:13 AM IST