महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: फडणवीस सरकार में मंत्री योगेश कदम ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल, BCCI और ICC से की ये खास अपील

फडणवीस सरकार में मंत्री योगेश कदम ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल, BCCI और ICC से की ये खास अपील
  • भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सियासत तेज
  • मंत्री योगेश कदम ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल
  • BCCI और ICC से की ये खास अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के आगामी मैचों की सीरिज को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के आयोजन पर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई और आईसीसी से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है।

योगेश कदम ने भारत-पाक मैच पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बावजूद, विशेष रूप से हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद क्या ऐसे देश के साथ क्रिकेट जैसे खेल को सामान्य रूप से आयोजित करना उचित है?

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने बार-बार भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है। हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में हमारे जवान शहीद हुए। ऐसे में बीसीसीआई और आईसीसी को गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या इस तरह के मैच आयोजित करना सही है। यह सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, बल्कि देश की भावनाओं का सवाल है।"

बीसीसीआई और आईसीसी से की ये खास अपील

योगेश कदम ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट संगठनों को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही, योगेश कदम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया का समर्थन किया। कदम ने कहा, "मैं मानता हूं कि राज ठाकरे ने जो कहा, वह बिल्कुल सही कहा है।"

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि दुर्भाग्य से सभी समुदायों के बीच जो हो रहा है, वह सही नहीं है। राज्य सरकार की भूमिका यह सुनिश्चित करने की होनी चाहिए कि सभी एक साथ आगे बढ़ें। देश के संविधान ने सभी को अपने-अपने अधिकार दिए हैं। महाराष्ट्र में रहने वाले लोग मराठी का सम्मान करते हैं, हम हिंदी का भी सम्मान करते हैं। हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन किसी एक भाषा को थोपना गलत है। इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। इसके नाम पर लोगों को पीटना गलत है। संविधान ने किसी को भी दूसरों को पीटने का अधिकार नहीं दिया है।

Created On :   20 July 2025 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story