Dance In Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के परिसर में डीजे पर नाचते हुए युवाओं का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही है जांच, दर्ज होगा मुकदमा

- केदारनाथ परिसर में डीजे पर नाच रहे युवा
- पुलिस कर रही है भारी जांच
- सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चारधामों में से एक केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में मंदिर के पीछे डीजे का साउंड आ रहा है, जिस पर कुछ युवा नाचते हुए नजर आए हैं। ये वीडियो कब का है ये अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, ये कपाट खुलने से पहले का ही वीडियो है। वीडियो के वायरल होने पर लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। साथ ही केदारनाथ धाम की मर्यादा का भी उल्लंघन हुआ है।
रुद्रप्रयाग की पुलिस ने दी जानकारी
रुद्रप्रयाग की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ये वायरल वीडियो कल से ही पूरे सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक धार्मिक स्थल की गरिमा के विपरीत आचरण में हैं। पुलिस की जांच में ये भी देखने को मिला है कि वीडियो केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद का नहीं है। लेकिन फिर भी इस तरह की एक्टिविटीज पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजनों से पुलिस की तरफ से की गई अपील
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वो इस वीडियो को शेयर ना करें और ना ही प्रसारित करें। ऐसा करना धार्मिक स्थल की गरिमा और पवित्रता को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ कानून का उल्लंघन करना भी होगा। पुलिस का मानन है कि, केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल की मर्यादा बनाए रखना ही हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है।
जिला प्रशासन है सख्त
जिला प्रशासन के साथ पुलिस बल भी इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपना रहा है और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
Created On :   6 May 2025 2:20 PM IST