Youtuber Jyoti Arrested: पाकिस्तानी खूफिया अधिकारियों के साथ थे गहरे संबंध, तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान..यूट्यूबर ज्योति हुई अरेस्ट, PAK के लिए जासूसी करने का है आरोप

- फेमस यूट्यूबर ज्योति अग्रवाल को हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी के संपर्क में थी
- पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पुलिस ने बीते एक हफ्ते में ज्योति समेत 3 लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
हिसार पुलिस ने बताया कि 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने आगे बताया, 'ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।'
तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान
यूट्यूबर ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। वह दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा वह साल 2022 में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से वहां गई थी। इससे जुड़ा वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2022 को अपलोड किया था।
ज्योति के बारे में बात करें तो उसकी उम्र 33 साल है। वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। बीए तक पढ़ाई करने वाली ज्योति अविवाहित है। उनके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति का पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था, जिसकी वैधता 2028 तक है।
ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फेसबुक पर 3.21 लाख, यूट्यूब पर 3.77 और इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। वह बीते 2-3 सालों से 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। इसमें वो देश के साथ अपनी विदेश की यात्राओं के भी वीडियो बनाती हैं। वह पहले हरियाणा के गुरूग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, कोरोना के बाद उसकी नौकरी छूट गई और वह एक ब्लॉगर बन गई।
पाकिस्तानी अधिकारी से थे गहरे संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति ने पहली बार साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए थे। दानिश के जरिए ही ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से कराई गई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल थे। राणा शहबाज का नाम ज्योति ने अपने फोन में 'जट्ट रंधावा' नाम से सेव किया था।
Created On :   17 May 2025 9:26 PM IST