इस IPS ने स्वरा को 'सिलेक्टिव' बताते हुए की ट्रोल करने की कोशिश, बचाव में उतरे फैंस

An IPS Officer Vipul Aggarwal Tried To Trolling Swara Bhaskar But He Failed
इस IPS ने स्वरा को 'सिलेक्टिव' बताते हुए की ट्रोल करने की कोशिश, बचाव में उतरे फैंस
इस IPS ने स्वरा को 'सिलेक्टिव' बताते हुए की ट्रोल करने की कोशिश, बचाव में उतरे फैंस

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वे हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती हैं। इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। हालही में उन्हें एक बार फिर ट्रोल करने की कोशिश की गई। इस बार किसी आम इंसान ने नहीं बल्कि अहमदाबाद के एडिशनल सीपी ने स्वरा को ट्रोल करने की कोशिश की। 

[removed][removed]

दरअसल, 26 जून को झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में दिल्ली में आयोजित होने वाले एक प्रदर्शन को लेकर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था। स्वरा ने ट्वीट कर कहा कि “भगवान के नाम पर एक और मॉब लिंचिंग। लिंचिस्तान नहीं बनेंगे। 26 जून, शाम 5 बजे दिल्ली की सड़कों पर उतरें। तबरेज अंसारी के लिए कैंडिल लाइट प्रोटेस्ट।”

[removed][removed]

स्वरा के इस ट्वीट के बाद आईपीएस अधिकारी विपुल अग्रवाल ने ट्वीट किया कि स्वरा भास्कर का गुस्सा सिलेक्टिव है। विपुल ने कहा कि “प्रिय स्वरा भास्कर, आपने फिर से साबित कर दिया कि आपके स्वर केवल कुछ सिलेक्टिव चीजों के लिए ही निकलते हैं।”

[removed][removed]

[removed][removed]

[removed][removed]

विपुल के इस कमेंट के बाद यूजर्स ने आइपीएस अधिकारीयों को ही घेर लिया। साथ ही लोगों ने उनकी जमकर आलोचना करनी शुरु की दी। लोगों का कहना है कि किसने उन्हें आईपीएस बनाया। 


बता दें विपुल वहीं आईपीएस अफ़सर​ हैं, जिन पर साल 2005 और 2006 में तुलसीराम प्रजापति फर्जी एनकाउंटर में सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगा था। पिछले ही साल, साल 2018 में कोर्ट ने उन्हें इस केस से बरी किया है। 

वहीं स्वरा भास्कर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म "वीरे दी वेडिंग" में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्हें एक इंटीमेट सीन की वजह से ट्रोल किया गया था। 

Created On :   29 Jun 2019 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story