बिहार : सूर्योपासना के छठ व्रत पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अघ्र्य

Bihar: Astharagami Sun, given on the sixth day of Suryopasana
बिहार : सूर्योपासना के छठ व्रत पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अघ्र्य
बिहार : सूर्योपासना के छठ व्रत पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अघ्र्य

पटना, 2 नवंबर (आईएएनएस)। लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन शनिवार शाम यहां विभिन्न गंगा घाटों, तालाबों, जलाशयों और घर तथा अपार्टमेंट की छतों पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया और पूजा-अर्चना की।

छठ पर्व को लेकर लाखों व्रती गंगा के छठ घाट पहुंचे। आम से लेकर खास तक के लोग भक्ति में डूब गए। छठ को लेकर पूरा बिहार भक्तिमय हो गया है। गंगा घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाबों और जलाशयों पर भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।

मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। राजधानी पटना की सभी सड़कें पूरी तरह सजी हैं। छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। राजधानी के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की सफाई की गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया। इस दौरान उनके बड़े भाई समेत अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

रविवार सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा।

बिहार के चर्चित औरंगाबाद के देव तथा पटना जिले के उलार मंदिर में लाखों की संख्या में छठ व्रतियों ने सूर्य भगवान को अघ्र्य दिया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हुई थी।

Created On :   2 Nov 2019 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story