अफगानिस्तान स्थित सहायता दल के कार्यकाल को बढ़ाने का चीन ने किया समर्थन

China supports extending the tenure of Afghanistan-based aid team
अफगानिस्तान स्थित सहायता दल के कार्यकाल को बढ़ाने का चीन ने किया समर्थन
अफगानिस्तान स्थित सहायता दल के कार्यकाल को बढ़ाने का चीन ने किया समर्थन
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान सहायता दल के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित
  • सहायता दल के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा
  • चीन ने इसका समर्थन किया

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पक्ष में 15 मतों से संयुक्त राष्ट्र के अफगानिस्तान सहायता दल के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव सहायता दल के कार्यकाल को और एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा। चीन ने इसका समर्थन किया है।

प्रस्ताव ने चुनाव, आपसी संपर्क, क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा, मादक पदार्थ पाबंदी, पुन:निर्माण आदि क्षेत्रों में सहायता दल से अफगानिस्तान को मदद देने की मांग की। अफगानिस्तान की स्थिरता की रक्षा कर आतंकवादियों पर प्रहार करने के लिए प्रस्ताव में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अफगान सरकार की क्षमता के निर्माण के महत्व का समर्थन किया जाए।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थायी चीनी प्रतिनिधि चांग च्वन ने कहा कि चीन सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव का समर्थन करता है। चांग ने जोर दिया कि चीन अफगानिस्तान में समय पर आम चुनाव आयोजित करने और शांतिपूर्ण सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का समर्थन करता है। चीन अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए अपना योगदान देता रहेगा।

 

Created On :   18 Sep 2019 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story