फर्यादी ने नेमार के खिलाफ लगाए रेप के आरोप लिए वापस

Faryadi withdrew rape charges leveled against Neymar
फर्यादी ने नेमार के खिलाफ लगाए रेप के आरोप लिए वापस
फर्यादी ने नेमार के खिलाफ लगाए रेप के आरोप लिए वापस
साउ पाउलो, 9 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फर्यादी ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों को वापस लेने का फैसला किया है।

रिपोटर्स के मुताबिक, अभियोक्ता यह बात सुनिश्चित नहीं कर सका कि उस यौन प्रक्रिया में जबरदस्ती या हिंसा हुई थी। हालांकि यह सहमति से बनाए गए संबंधों का मामला लगता है।

ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार पर उनके देश की ही एक महिला मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने पेरिस के होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया था। 27 साल के नेमार ने कहा था कि जो कुछ हुआ था वो आम सहमति से हुआ था।

इस मामले ने पूरे विश्व में तूल पकड़ा था। मॉडल ने कहा था कि नेमार और वो सोशल मीडिया पर मिले थे।

एक अभियोक्ता इस्तेफानिया पाउलिन ने संवाददाताओं से कहा, यह प्रेमसंबंधी मामला है। जो साबित नहीं हो सका वो यह है कि यौन प्रक्रिया के दौरान हिंसा हुई थी।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story