वॉर के एक्शन सीन्स को इस एक्शन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट, ऋतिक-टाइगर के स्टंट देखकर रह गए दंग

वॉर के एक्शन सीन्स को इस एक्शन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट, ऋतिक-टाइगर के स्टंट देखकर रह गए दंग
वॉर के एक्शन सीन्स को इस एक्शन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट, ऋतिक-टाइगर के स्टंट देखकर रह गए दंग
वॉर के एक्शन सीन्स को इस एक्शन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट, ऋतिक-टाइगर के स्टंट देखकर रह गए दंग

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म वॉर के एक्शन सीन को दुनिया के टॉप एक्शन निर्देशक सी यंग ओह ने डायरेक्ट किया है। दक्षिण कोरिया के सी यंग ओह ने एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी तमाम मैगा बजट फिल्मों में एक्शन सीन डॉयरेक्ट किए हैं। बॉलीवुड में वॉर उनकी पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है। सी यंग ने फिल्म वॉर के लिए कुछ एक्शन स्टंट डिजाइन किए हैं। हालही में सी यंग ने इस फिल्म में एक्शन सीन से जुड़े कई खुलासे किए और बताया कि इस फिल्म के एक्शन सीन के लिए ऋतिक ने अपनी जान जो​खिम डाल दी थी। वहीं टाइगर के लिए कहा कि वे एक्शन फिल्मों का भविष्य है।

उन्होंने बताया कि "दर्शकों को एक हैरतअंगेज अनुभव दिखाने के लिए ऋतिक ने फिल्म के एक रोमांचक सीन में अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था। ऋतिक ने फिल्म में जिस तरह निडरता और पूरे आत्मविश्वास से स्टंट सीन किए उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। ऋतिक जिस तरह से एक्शन सीन पूरा करने के बाद मुस्कुराते हैं, मैं उसे बहुत मिस करूंगा।" 

सिर्फ ऋतिक नहीं सी यंग टाइगर के एक्शन सीन से भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि "किसी सिंगल शॉट में कोई सीक्वेंस बनाने के लिए हमें टीम के हर सदस्य के पूरे ध्यान की आवश्यकता होती है। ऐसे मौकों पर अभिनेता की प्रतिभा और एक्शन दृश्यों के लिए उसकी तैयारी पहली जरूरत बन जाती है। टाइगर बड़ी सहजता से एक्शन करते हैं। उनका ऐसा कोई मूवमेंट नहीं था जिसमें उन्होंने मुझे हैरत में न डाला हो। टाइगर भारत में एक्शन फिल्मों का भविष्य हैं।"

फिल्म वॉर सी यंग ओह के लिए उनके कॅरियर की सबसे कठिन फिल्म साबित हुई। उन्होंने बताया कि  "मुझे याद है कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं काफी परेशान हो उठा था। मेरे दिमाग में बार-बार यही खयाल आ रहा था, सिद्धार्थ इसे करने की प्लानिंग कैसे कर रहे हैं? मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बिताए इतने वर्षों के दौरान मैंने किसी एक ही फिल्म के लिए इतने सारे कॉन्सेप्ट वीडियो शूट नहीं किए!"

Created On :   24 Sep 2019 3:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story