Sitaare Zameen Par Youtube Release: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब यूट्यूब पर रिलीज होगी फिल्म 'सितारे जमीन पर', आमिर खान ने खुद किया ऐलान

सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब यूट्यूब पर रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर, आमिर खान ने खुद किया ऐलान
  • यूट्यूब पर रिलीज होगी सितारे जमीन पर
  • 1 अगस्त को घर बैठकर देख सकेंगे दर्शक
  • 100 रुपये रहेगा किराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी हालिया हिट फिल्म 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म अब केवल यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी, इसके अलावा इसे अन्य किसी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा।

आमिर खान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। भारत में इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को 100 रुपये देना पड़ेगा। वहीं अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत दुनिया के 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।

अगल-अलग भाषाओं में दी जाएगी डबिंग

दुनियाभर के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में प्रमुख भाषाओं में सब टाइटल्स और डबिंग दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भविष्य में आमिर खान प्रोडक्शन की जितनी भी फिल्में होंगी वो यूट्यूब पर ही दिखाई जाएंगी। सिताने जमीन पर फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। क्योंकि अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले यूट्यूब की पहुंच भारत और दुनिया में बहुत ज्यादा है।

सही और सस्ते दामों में लोगों तक पहुंचे सिनेमा - आमिर खान

फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने का ऐलान करते समय आमिर खान ने कहा, 'पिछले 15 सालों से मैं इस बात की कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए जो थिएटर तक नहीं जा सकते, या जो किसी वजह से थिएटर नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है जब सब कुछ एक साथ ठीक बैठ रहा है। हमारी सरकार ने UPI शुरू किया और अब भारत दुनिया में नंबर 1 है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स में। इंटरनेट की पहुंच भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी है और हर दिन बढ़ रही है। साथ ही यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है। अब हम भारत के बड़े हिस्से और दुनिया के बहुत से लोगों तक फिल्में पहुंचा सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में। मैं चाहता हूं कि लोग सिनेमा को जब चाहें, जहां चाहें, तब देख सकें। अगर ये तरीका सफल होता है, तो क्रिएटिव लोग अलग-अलग कहानियां कह पाएंगे, बिना बॉर्डर या दूसरी रुकावटों की चिंता किए। यह नए कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले लोगों के लिए भी एक शानदार मौका होगा। अगर ये आइडिया काम कर गया, तो यह सबके लिए फायदेमंद साबित होगा।'

बता दें कि आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे जमीन फिल्म ने पूरी दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं।

Created On :   29 July 2025 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story