Sitaare Zameen Par BO Collection: रिलीज के 24 दिन बाद भी बरकरार है आमिर खान की फिल्म का जादू, जल्द ही 'रेड 2' को पीछे छोड़ बनेगी साल तीसरी बड़ी फिल्म

- सितारे जमीन पर फिल्म की शानदार कमाई जारी
- अब तक कुल 160 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी फिल्म
- छावा और हाउसफुल-5 के बाद तीसरी सबसे फिल्म बनने के बेहद करीब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है। रविवार को फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसे देखने बड़ी संख्या में सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। 20 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की सफल फिल्म रेड-2 को पीछे छोड़ने वाली है।
फिल्म की कमाई में तीसरे हफ्ते थोड़ी गिरावट आई, लेकिन चौथे वीकेंड की शुरुआत में ही फिर से ऱफ्तार पकड़ ली। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे हफ्ते ये कमाई 46.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते 18.95 करोड़ रुपये रही। वहीं 22वें दिन फिल्म की कमाई केवल 90 लाख रही। हालांकि 23वें दिन यानी शनिवार को फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और ढाई करोड़ की कमाई की। वहीं बात करें संडे की तो रात 10:30 बजे तक आमिर खान की फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 160.75 करोड़ रुपये हो चुका है। ये कलेक्शन फाइनल नहीं हैं इसमें बदलाव हो सकता है।
रेड-2 की कमाई से महज इतनी दूर
सितारे जमीन पर फिल्म साल की तीसरी बड़ी फिल्म रेड-2 से कमाई के मामले में अब केवल 13 करोड़ रुपये दूर रह गई है। इस साल 'छावा' और 'हाउसफुल 5' के बाद रेड-2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने कुल 173.05 करोड़ रुपये कमाए हैं। इतना ही जिस हिसाब से आमिर की फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि यह उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी। '3 इडियट्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 202.47 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे 'सितारे जमीन पर' केवल 42 करोड़ रुपये पीछे है।
Created On :   14 July 2025 12:26 AM IST