News Highlights
- राज्यपाल को नहीं आई कोई चोट
- टंडन को सर्किट हाउस में किया शिफ्ट
- पहले भी हो चुकी है आगजनी
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। पिछले एक महीने से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ में फिर आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए। दरअसल, जिस कैंप में टंडन सो रहे थे, उसमें मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। घटना में राज्यपाल का चश्मा, मोबाइल और घड़ी जलकर खाक हो गए हैं, हालांकि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
आगजनी के बाद रात साढ़े तीन बजे लालजी टंडन को सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि टंडन सेक्टर 20 के अरैल क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में रुके थे। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी आगजनी
इससे पहले भी कुंभ क्षेत्र में कई बार आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले नाथ संप्रदाय के शिविर में आग लग गई थी, जिसमें 2 टेंट जलकर खाक हो गए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समुदाय से ही आते हैं।
कुंभ की शुरुआत 15 जनवरी 2019 को हुई थी, जिसके 1 दिन बात ही दिगंबर अखाड़े का टेंट जलकर खाक हो गया था, यहां गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगी थी। इसके अलावा भी आगजनी की कई छोटी-मोटी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।