मध्य प्रदेश : 4 चरणों में होंगे चुनाव, राजधानी भोपाल में 12 मई को वोटिंग

Four phase Election in Madhya pradesh starting form 29 april
मध्य प्रदेश : 4 चरणों में होंगे चुनाव, राजधानी भोपाल में 12 मई को वोटिंग
मध्य प्रदेश : 4 चरणों में होंगे चुनाव, राजधानी भोपाल में 12 मई को वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। मध्य प्रदेश में 4 चरणों के तहत मतदान होनो वाला है, जिसमें 6 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 7 सीटों पर 6 मई को तो 8 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। मप्र में आखिरी चरण का चुनाव 8 सीटों पर 19 मई को होगा। सभी चरणों में होने वाले मतदान के नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी। बता दें कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट का उपचुनाव 29 अप्रैल को होगा।

जानिए, किस सीट पर कब चुनाव?

पहले चरण में 29 अप्रैल को सीधी शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा।

दूसरे चरण में 6 मई को टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो, रीवा

तीसरे चरण में 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना भोपाल, सागर, विदिशा, राजगढ़

चौथे चरण में 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में चुनावों की तारीख का ऐलान किया। लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरण में चुनाव होंगे। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरा 23 अप्रैल, चौथा 29 अप्रैल, पांचवा 6 मई, छठा 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होंगे।

 

Created On :   10 March 2019 1:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story