JLR ने पेश की भारत में निर्मित Range Rover Velar, जानें फीचर्स और कीमत

JLR introduced Made in India Range Rover Velar, learn features
JLR ने पेश की भारत में निर्मित Range Rover Velar, जानें फीचर्स और कीमत
JLR ने पेश की भारत में निर्मित Range Rover Velar, जानें फीचर्स और कीमत
हाईलाइट
  • एसयूवी में 20-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं
  • कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस
  • पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jaguar Land Rover (JLR) ने भारत में निर्मित Range Rover Velar की घोषणा कर दी है। इसकी कीमत 72.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी गई है। मेड इन इंडिया Range Rover Velar की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी मई 2019 से शुरू कर दी जाएगी। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट की कीमतों में कोई अंतर नहीं है। 

Jaguar Land Rover India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, "हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, लग्जरी और टेक्नॉलजी पेश करना जारी रखेंगे। हमें यकीन है कि रेंज रोवर वेलार का घरेलू स्तर पर निर्माण इसे और अधिक आकर्षक बनाएगा।" उन्होंने कहा कि मॉडल का स्थानीय निर्माण कंपनी की भारतीय बाजार और हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

इंजन
Range Rover Velar में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 250hp का पावर और 1,500rpm पर 365Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन भी 2.0-लीटर का है, जो 4,000rpm पर 179hp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 

फीचर्स 
भारत में निर्मित Range Rover Velar में कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। आर- डायनैमिक एक्सटीरियर पैक और LED DRL के साथ LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें प्रीमियम लैदर इंटीरियर्स दिया गया है। एसयूवी Touch Pro Duo इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक्विटी Key, Wi-Fi और प्रो सर्विसेज, 380W मेरिडिएन साउंड सिस्टम पावरर्ड टेलगेट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 20-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इनसे मुकाबला
Range Rover Velar का मुकाबला Mercedes GLE Coupe, BMW X6 और Jaguar F-Pace से होगा। 

Created On :   10 April 2019 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story