SWIFT के नए मॉडल से पर्दा उठा, कई खूबियों से लैस है नई SWIFT SPORT

Maruti Suzuki Swift sport Showcased in tokyo motor show-2017.
SWIFT के नए मॉडल से पर्दा उठा, कई खूबियों से लैस है नई SWIFT SPORT
SWIFT के नए मॉडल से पर्दा उठा, कई खूबियों से लैस है नई SWIFT SPORT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में बुधवार को 45वें मोटर शो का आगाज हुआ। इस शो में दुनियाभर की कई दिग्गज कार मैनुफेक्चरर कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही इसमें जापानी कार कंपनी सुजुकी ने भी अपनी नई Suzuki Swift Sport से भी पर्दा उठा दिया। इस कार को सबसे पहले सितंबर 2017 में फ्रैंकफर्ट शो में पेश किया गया था। इस कार की जापान में कीमत 18,36,000 जापानी येन से 20,50,920 जापानी येन है। इंडियन करंसी के हिसाब से देखें तो इस कार की कीमत 10 लाख 47 हजार रुपये से लेकर 11 लाख 70 हजार रुपये के आसपास है। इस कार को कंपनी भारत में लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है । हालांकि इंडियन मार्केट के हिसाब से Maruti Suzuki इसे कम कीमत पर बेचेगी। 

 

Swift sport interior tokyo motor show 2017

 

इंजन

Suzuki Swift Sport 2017 में 1.4-litre K14C बूस्टरजेट टर्बो चार्ज्ड 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि अधिकतम 138 बीएचपी का पावर और 230 Nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है। 

2017 Suzuki Swift Sport का मैनुअल वैरियंट 970 किलोग्राम वजनी है, जबकि इसके ऑटोमैटिक वैरियंट का वजन 990 किलोग्राम है। यह कार पुराने स्विफ्ट मॉडल के मुकाबले हल्की है। कंपनी का दावा है कि Swift Sport का पेट्रोल इंजन एक लीटर में 16.4 किलोमीटर का माइलेज देगा। 

 

Swift sport rear tokyo motor show 2017


डिजाइन

जापान में लॉन्च किए गए Suzuki Swift Sport मॉडल में ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट,  क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 17 इंच अलॉय वील्ज, LED हेडलैम्प्स, रियर टेलगेट स्पॉइलर, ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप आदि फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर के फ्रंट पर देखें तो सुजुकी स्विफ्ट के इस नये मॉडल के भीतर लेदर रैप्ड स्टीयरिंग वील है जो कि लाल रंग की सिलाई के साथ आता है।

Created On :   26 Oct 2017 6:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story