जल्द नए अवतार में आएगी Maruti Vitara Brezza, शुरू हुआ प्रोडक्शन

Maruti Suzuki Vitara Brezza will soon come in the new avatar
जल्द नए अवतार में आएगी Maruti Vitara Brezza, शुरू हुआ प्रोडक्शन
जल्द नए अवतार में आएगी Maruti Vitara Brezza, शुरू हुआ प्रोडक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti की सबसे ज्यादा बिकनी वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza जल्द ही नए अवतार में नजर आएगी। रिपोर्ट के अनुसार भारत में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई Vitara Brezza की 5000 से ज्यादा यूनिट्स बनकर तैयार हैं, जिसे अगले महीने तक शोरूम में पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि भारत में इसे सबसे पहले वर्ष 2016 में लॉन्च किया था, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है।

ये हो सकते हैं बदलाव
2019 Vitara Brezza के एक्स्टीरियर- इंटीरियर में बदलाव और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके लुक पर ज्यादा काम नहीं किया जाएगा। कंपनी Vitara Brezza के फेसलिफ्ट वर्जन में रिडिजाइन्ड ग्रिल और अपडेटेड बंपर्स जरूर दे सकती है। साथ ही कार के फ्रंट में LED हेडलैंप और नई टेल लाइट्स मिल सकती हैं। 

Vitara Brezza फेसलिफ्ट में LED प्रोजेक्टर लैंप्स, हुड पर एयर इनटेक स्कूप भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी नई Vitara Brezzaमें एलॉय व्हील्स भी दे सकती है। बात करें Vitara Brezza के इंटीरियर की, तो इसमें नया फैब्रिक अपहोलस्ट्री मिलेगा। कंपनी कार में नई बलेनो और वैगन आर में दिया गया स्मार्ट स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है। 

इंजन
माना जा रहा है कंपनी Vitara Brezza में 1.5 लीटर E15A डीजल इंजन के अलावा पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। Vitara Brezza में नया इन-हाउस इंजन लगा मिल सकता है। Maruti ने 1.5 लीटर का E15A DDiS 225 डीजल इंजन डेवलेप किया है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

AMT ट्रांसमिशन  
Vitara Brezza का मौजूदा मॉडल AMT ट्रांसमिशन से लैस है और अब माना जा रहा है कंपनी नए मॉडल में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे सकती है। 

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में नई Maruti Vitara Brezza का मुकाबला Mahindra TUV 300, Mahindra XUV 300, Ford EcoSport और Tata Nexon से होगा। 

Created On :   23 March 2019 8:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story