बॉलीवुड के इस एक्टर की 8 फिल्में हो चुकी हैं आस्कर के लिए नॉमिनेट

Newton is Actor Raghubir Yadav’s 8th Entry to the Oscars
बॉलीवुड के इस एक्टर की 8 फिल्में हो चुकी हैं आस्कर के लिए नॉमिनेट
बॉलीवुड के इस एक्टर की 8 फिल्में हो चुकी हैं आस्कर के लिए नॉमिनेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आई फिल्म "न्यूटन" ने अपनी बेहतरीन स्टोरी और कॉन्सेप्ट से सबके दिलों को जीत लिया है। इस फिल्म को ऑफिशियली ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट कर लिया गया है। फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने के बाद फिल्म के एक्टर राज कुमार राव की एक्टिंग और डायरेक्टर अमित मासुरकर के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में एक ऐसा कलाकार भी है जिसकी फिल्म न्यूटन सहित 8 फिल्में ऑस्कर के लिए जा चुकी हैं। चलिए जानते हैं इस बेहतरीन अभिनेता के बारे में...

रघुवीर यादव 
जी हां ये कलाकार कोई और नहीं रघुवीर यादव हैं। लगभग तीन दशक के करियर में उनकी ये ऑस्कर को भेजी जाने वाली 8वीं फिल्म है। रघुवीर का जन्म 25 जून 1957 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने 1985 से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

रघुवीर की वो 8 फिल्में जो ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट
1985 में आई सलाम बॉम्बे में रघुबीर यादव ने एक नशेड़ी का किरदार निभाया था। रुदाली (1993)  इस फिल्म में शनीचरी का किरदार निभा रही डिंपल कपाड़िया के बेटे का रोल किया था। वो बैंडिट क्वीन (1993) डाकू फूलन देवी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का हिस्सा भी रहे थे। 1947 अर्थ (1999)। लगान (2001) इस फिल्म में भुवन की टीम से क्रिकेट खेलने वाले किसान की भूमिका में थे। वाटर (2005) इस फिल्म में रघुवीर ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो महिलाओं को वैश्यावृति के धंधे में धकेलता था। पिपली लाइव (2010) इस फिल्म में रघुबीर यादव का किरदार काफी अहम था। ये फिल्म किसानों की आत्महत्या पर आधारित था। और आखिरी में न्यूटन (2017) के नाम शामिल हैं।

मैं ध्यान नहीं देता कि फिल्म ऑस्कर के लिए जा रही है या नहीं
बतौर हिस्सा रहे रघुवीर की ये 8वीं फिल्म ऑस्कर के लिए भेजे जाने के बाद उनका कहना है कि, ‘मैंने कभी इन चीजों के बारे में नहीं सोचा ना ही हिसाब लगाया, क्योंकि मेरा पूरा ध्यान बतौर अभिनेता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर रहा। मैं ऑस्कर के लिए फिल्म के जाने पर ध्यान नहीं देता, मुझे लगता है कि यदि फिल्म अच्छी होगी तो इसे वह प्यार और मान्यता मिलेगी, जिसकी वह हकदार है।’

Created On :   27 Sep 2017 11:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story