World Cup 2019 : पाक ने अफगान को 3 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

Pakistan beat Afghanistan by three wickets in World Cup 2019 match
World Cup 2019 : पाक ने अफगान को 3 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
World Cup 2019 : पाक ने अफगान को 3 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
हाईलाइट
  • ICC वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाक ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया
  • जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, लीड्स। ICC वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है। लीड्स में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदीन नइब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 49* रन इमाद वसीम ने बनाए। वसीम ने 2 विकेट भी झटके। वसीम को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

स्कोरकार्ड : अफगानिस्तान

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रहमत शाह कै. बाबर बो. इमाद 35 43 5 0
गुलबदीन नइब कै. सरफराज बो. आफरीदी 15 12 3 0
हसमतउल्लाह शाहिदी कै. इमाद बो. आफरीदी 0 1 0 0
इकरम अली खिल कै. हफीज बो. इमाद 24 66 1 0
असगर अफगान बो. शादाब खान 42 35 3 2
मोहम्मद नबी कै. आमिर बो. रियाज 16 33 0 0
नजीबउल्लाह जादरान बो. आफरीदी 42 54 6 0
राशिद खान कै. फखर बो. आफरीदी 8 12 1 0
हामिद हसन बो. रियाज 1 3 0 0
मुजीब उर रहमान नाबाद 7 9 1 0

रन : 227/9, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 18

विकेट पतन: 27/1, 27/2, 57/3, 121/4, 125/5, 167/6, 202/7, 210/8, 219/9

गेंदबाजी: इमाद वसीम: 10-0-48-2, मोहम्मद आमिर: 10-1-41-0, शाहीन आफरीदी: 10-0-47-4, .मोहम्मद हफीज: 2-0-10-0, वहाब रियाज: 8-0-29-2, शादाब खान: 10-0-44-1.

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
फखर जमान एलबीडब्ल्यू बो. मुजीब 0 2 0 0
इमाम उल हक स्टंप इकरम बो. नबी 36 51 4 0
बाबर आजम बो. नबी 45 51 5 0
मोहम्मद हफीज कै. शाहिदी बो. मुजीब 19 35 1 0
हारिस सोहैल एलबीडब्ल्यू बो. राशिद 27 57 2 0
सरफराज अहमद रनआउट (नजीबउल्लाह/इकरम) 18 22 1 0
इमाद वसीम नाबाद 49 54 5 0
शादाब खान रनआउट (नइब/इकरम) 11 17 1 0
वहाब रियाज नाबाद 15 9 1 1

रन : 230/7, ओवर : 49.4, एक्स्ट्रा : 10.

विकेट पतन : 0/1, 72/2, 81/3, 121/4, 142/5, 156/6, 206/7.

गेंदबाजी : मुजीब उर रहमान: 10-1-34-2, हामिद हसन: 2-0-13-0, गुलबदीन नइब: 9.4-0-73-0, मोहम्मद नबी: 10-0-23-2, राशिद खान: 10-0-50-1, समिउल्लाह शिनवारी: 8-0-32-0.

 

टीमें :

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नाबी, समीउल्ला शिनवारी, इकराम अलीखिल, नजीबुल्ला जादरान, राशिद खान, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान। 

Created On :   29 Jun 2019 5:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story