जनसभा में बोले राहुल, कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो आंध्रप्रदेश को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

Rahul Gandhi Live Update, Rahul Gandhi election campaign, visakhapatnam live, Rahul Gandhi Live
जनसभा में बोले राहुल, कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो आंध्रप्रदेश को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
जनसभा में बोले राहुल, कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो आंध्रप्रदेश को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, मोदी जी ने सबको 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने पूरा नहीं किया। लेकिन हम अपनी "NYAY" स्कीम को पूरा करेंगे जैसे हमने मनरेगा के वादों को पूरा किया था। हमारी सरकार मनरेगा लेकर आई, हम लोगों के लिए फूड सिक्यॉरिटी बिल लेकर आए। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देंगे।

राहुल ने कहा, मोदी जी देश को दो भागों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। एक भाग नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोगों के लिए तो दूसरा भाग देश के गरीब और किसानों के लिए होगा। बता दें कि राहुल गांधी आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। आंध्रप्रदेश के बाद राहुल कर्नाटक जाएंगे और यहां बेंगलुरु ग्रामीण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आज विशाखापट्टनम में मंच पर विपक्षी एकता दिखने को मिलेगी। कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। 

 

Created On :   31 March 2019 3:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story