Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition Launch in India, Learn Price
Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • MotoGP Edition की कीमत 1
  • 500 रुपए अधिक रखी गई है
  • इस बाइक में रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स शामिल किए हैं
  • कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में Gixxer SF का MotoGP Edition लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 110,605 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। देखा जाए तो यह कीमत Gixxer SF के मुकाबले 1,500 रुपए अधिक है। बता दें कि 2019 Suzuki Gixxer SF दो महीने पहले 1.09 की कीमत में लॉन्च की गई थी। 

Gixxer SF MotoGP Edition बाइक रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और Suzuki Ecstar MotoGP टीम के ग्राफिक्स के साथ आती है। कलर स्कीम के अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं।

फीचर्स और बदलाव
इस बाइक में Suzuki Ecstar MotoGP टीम से लिया रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स शामिल है। इस बाइक के साइड पर Suzuki Ecostar लिखा डिजाइन दिखाई देता है। इसके अलावा इस बाइक के अलॉय व्हील्स पर भी यह डिजाइन दिया गया है। 

MotoGP Edition के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है। सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

इंजन
Gixxer SF MotoGP Edition में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।
 

Created On :   20 July 2019 6:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story