कश्मीर पर तुर्की ने किया पाक का समर्थन, PM मोदी ने रद्द किया दौरा

Turkey supports Pakistan over Kashmir, PM Modi cancels visit
कश्मीर पर तुर्की ने किया पाक का समर्थन, PM मोदी ने रद्द किया दौरा
कश्मीर पर तुर्की ने किया पाक का समर्थन, PM मोदी ने रद्द किया दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है। यूनाइटेड नेशन्स जनरल एसेंबली (UNGA) में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने कश्मीर मसला उठाया। साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में पाकिस्तान का भी खुलकर समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 अक्टूबर को एक निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं। जिसके बाद उन्हें तुर्की यात्रा पर जाना था। लेकिन अब तुर्की द्वारा पाकिस्तान का साथ देने के बाद पीएम मोदी ने अपने प्रस्तावित तुर्की दौरे को रद्द कर दिया है।

बता दें कि सितंबर में अमेरिका में हुई यूनाइटेड नेशन्स जनरल एसेंबली में तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की आलोचना की थी। साथ ही पेरिस के FATF प्लेनरी में भी तुर्की सरकार ने मलेशिया के साथ मिलकर पाकिस्तान को चीन द्वारा दिए गए मौन समर्थन पर साथ दिया था। पीएम मोदी ने UNGA और वैश्विक मंचों पर बार-बार पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को पनाह देने की हरकत की आलोचना की है। हालांकि भारत और तुर्की के बीच अब तक किसी भी प्रकार का मनमोटाव नहीं रहा है। लेकिन तुर्की के पाकिस्तान का साथ देने से पीएम मोदी ने नाराज होकर अपनी यात्रा रद्द की है।

Created On :   20 Oct 2019 2:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story