Russia Warns Donald Trump: 'परमाणु मिसाइलें अपने आप हो जाएगी लॉन्च' डोनाल्ड ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर रूस ने किया पलटवार

परमाणु मिसाइलें अपने आप हो जाएगी लॉन्च डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर रूस ने किया पलटवार
  • डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर रूस ने किया पलटवार
  • ट्रंप को खतरों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
  • रूस ने न्यूक्लियर पावर ट्रंप को दिलाया याद

डिजिटल डेस्क, मास्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर रूस ने जोरदार पलटवार किया है। रूसी सिक्योरिटी काउंसील के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जिन्हे डेडे (मृत) बता रहे हैं। उनसे होने वालों खतरों को ट्रंप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया टेलीग्रमा चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप को रूसी न्यूक्लियर पावर को याद दिलाते हुए कहा, "अगर मेरे शब्दों से ट्रंप को इतना डर लग रहा है तो इसका मतलब है कि रूस सही दिशा में है। रूस अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा।"

परमाणु मिसाइलें अपने आप हो जाएगी लॉन्च

ट्रंप ने भारत और रूस की इकोनॉमी को डेड बताया है। इसको लेकर दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति को द वॉकिंग डेड पर अपनी पसंदीदा फिल्में याद करनी चाहिए। उन्हें याद रखना चाहिए कि डेड हैंड कितना खतरनाक हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा कि कोल्ड वॉर के वक्त डेड हैंड रूस के पास ऑटोमैटिक न्यूक्लियर रिटालिएशन सिस्टम मौजूदा था। उन्होंने कहा कि अगर रूस किसी देश के परमाणु हमले में तबाह होता है तो अपने आप रूस की परमाणु मिसाइलों अपने ऑप लॉन्च हो जाएगी।

ट्रंप ने भारत के पर 25 फीसदी शुल्क लगाया है और रूस के साथ व्यापार करने पर जुर्माने की बात भी कही है। भारत रूस से आयात करने वाला जुर्माने का पहला देश बन गया है। रूस और यूक्रेन के युद्ध से पहले भारत ने 0.2 प्रतिशत कच्चा तेल खरीदा था, जो बढ़कर अब 35-40 फीसदी हो गया है। बता दें कि रूस से सबसे ज्यादा तेल चीन खरीदता है और भारत दूसरे नंबर पर आता है।

ट्रंप ने आपने बयान में क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। वे एक साथ अपनी डेड इकोनॉमी को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं।"

Created On :   31 July 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story