Zomato के 'Ghar Ka Khana' ट्वीट की तर्ज पर नामी कंपनियों ने किया ट्वीट, जोमेटो ने कसा तंज

Zomato के Ghar Ka Khana ट्वीट की तर्ज पर नामी कंपनियों ने किया ट्वीट, जोमेटो ने कसा तंज
Zomato के 'Ghar Ka Khana' ट्वीट की तर्ज पर नामी कंपनियों ने किया ट्वीट, जोमेटो ने कसा तंज
हाईलाइट
  • 3 जुलाई को Zomato का ट्वीट "Guys
  • कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए"
  • Zomato ने इन कंपनियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा
  • "Guys
  •  कभी कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए।''
  • इसके बाद दुनियाभर की कई जानीमानी कंपनियों ने इसी तर्ज पर ट्वीट किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपके मन पसंद रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों को आप तक पहुंचाने वाली फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी Zomato भारत में अपने डिलीवरी ब्वॉयज के कारण ज्यादातर सुर्खियों में बनी रहती है। फिलहाल इन दिनों कंपनी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में है। जिसमें कंपनी ने लोगों को घर का खाना खाने की सलाह दी है। कंपनी ने 3 जुलाई को ट्वीट किया, "Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए...

कंपनी के इस ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं कई बड़ी कंपनियों ने Zomato के इस ट्वीट को कॉपी किया और उसी तर्ज पर ट्वीट किया। इनमें कई लोकप्रिय कंपनियों जैसे YouTube, Mobikwik, TVF, Amazon Prime शामिल हैं। इन कंपनियों के ट्वीट के बाद जोमैटो ने फिर से ट्विटर पर कंपनियों पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "Guys, कभी कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए।""

जोमेटो के ट्वीट की तर्ज पर यूट्यूब ने लिखा, ""Guys, कभी कभी रात के 3 बजे, फोन साइड पे रख के सो जाना चाहिए""

डाबर हाजमोला ने ट्वीट को कॉपी करते हुए लिखा, ""Guys, ""कभी कभी कुछ बातें ना हजम कर लेना चाहिए""

मोबिक्विक ने भी जोमेटो के ट्वीट की तर्ज पर लिखा, ""Guys, कभी कभी क्यू में लगके भी इलेक्ट्रिसिटी बिल पे कर देना चाहिए""

टीवीएफ ने ट्वीट को कॉपी कर लिखा, ""Guys, कभी कभी घर पे टवी भी देख लेना चाहिए""

Created On :   8 July 2019 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story