Hockey Men's Junior World Cup 2025: क्वार्टर फाइनल में जीती भारतीय टीम, शूटआउट में बेल्जियम को दी मात, सेमी में जर्मनी से होगी भिड़ंत

क्वार्टर फाइनल में जीती भारतीय टीम, शूटआउट में बेल्जियम को दी मात, सेमी में जर्मनी से होगी भिड़ंत
भारत ने शुक्रवार को खेले गए एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को मात दे दी है। टीम ने शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला सात बार की चैंपियन जर्मनी से होगा।

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत ने शुक्रवार को खेले गए एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को मात दे दी है। टीम ने 2-2 (4-3 शूटआउट) से जीत दर्ज की। इसी के भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला सात बार की चैंपियन जर्मनी से होगा। यह मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

तीसरे क्वार्टर में भारत की वापसी

बेल्जियम का पहला मैच के 13वें मिनट में आ गया। टीम ने गैस्पर्ड कॉर्नेज-मैसेंट के फील्ड गोल से अपना खाता खोला। भारतीय टीम खेल की शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई थी। अगले क्वार्टर में, बेल्जियम ने एक शानदार डिफेंसिव स्ट्रक्चर बनाया जिसने भारत को गोल करने से रोके रखा।

लेकिन तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया नए जोश के साथ लौटी। इस बीच गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह पूरी तरह से जोश में नजर आए, उन्होंने कुछ शानदार बचाव किए। इस बीच उनमें टीम के कोच पीआर श्रीजेश की झलक नजर आई। 45वें मिनट में भारतीय टीम ने अपना खाता खोला। रोहित ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

शारदा नंद तिवारी ने बनाई भारत की बढ़त

48वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने एक अन्य पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस जश्न में डूब गए, लेकिन यह जश्न ज्यादा देर नहीं चल सका। 59वें मिनट में बेल्जियम ने नाथन रोगे के गोल से मुकाबले में बराबरी कर ली। इसके बाद मैच शूटआउट तक पहुंचा।

प्रिंसदीप सिंह रहे जीत के हीरो

प्रिंसदीप सिंह डिफेंस में भारत के लिए सबसे अहम रहे, जबकि शारदा नंद तिवारी ने शूटआउट में तीन गोल किए। प्रिंसदीप सिंह शूटआउट में कुछ शानदार बचाव के साथ मैच के हीरो रहे। शारदा नंद तिवारी भी भारत के शूटआउट में डटे रहे, उनके जबरदस्त पेनाल्टी स्ट्रोक्स ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। उन्होंने तीन बार गोल किए, जबकि अंकित पाल ने भारत के लिए विनिंग गोल दागा, जिससे शूटआउट में स्कोर 4-3 हो गया।

Created On :   6 Dec 2025 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story