अवनि ने शूटिंग में जीता गोल्ड, डिस्कस थ्रो में योगेश और जेवलिन में देवेंद्र ने जीता सिल्वर
- 10 मीटर AR राइफल के फाइनल में जीता गोल्ड मेडल
- अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को दिलाया गोल्ड
- फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइंट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। देश के लिए ये गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने जीता है। अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर AR राइफल के फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइंट हासिल कर गेल्ड देश के नाम कर दिया। अवनि के 249.6 पॉइंट दिसंबर 2018 में यूक्रेन की इरिना शेटनिक द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड के बराबर है।
अवनि के पापा प्रवीण लेखरा का 2012 में जयपुर से धौलपुर जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनके पापा और वह घायल हो गई। कुछ समय बाद उनके पापा स्वस्थ हो गए, परंतु अवनि को तीन महीने अस्पताल में बिताने पड़े, फिर भी रीड की हड्डी में चोट की वजह से वह खड़े और चलने में असमर्थ हो गईं। तब से व्हीलचेयर पर ही हैं।
It"s for
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2021
Avani wins in her debut #Paralympics
What an amazing performance by @AvaniLekhara as she wins ’s 1st in Para Shooting in 10m AR Standing SH1 Final with a score of 249.6 creating Paralympic Record equalling the World Record!!!#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/Gf4S3T6V8t
अवनि के अलावा टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक और भाला फेंक वर्ग F46 में सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता। योगेश कठुनिया ने टोक्यो पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल जीता। योगेश कठुनिया के घर बहादुरगढ़ में उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों ने जश्न मनाया। इस जीत पर कठुनिया का कहना है कि मैंने सिल्वर मेडल जीता है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा। मैं अपनी माँ और PCI(पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) को धन्यवाद करना चाहता हूं। कठुनिया की मां मीना देवी ने कहा, सिल्वर मेडल ही मेरे लिए गोल्ड मेडल है। देश के लिए गोल्ड मेडल लाना बड़ी बात है। तीन साल तक वह व्हीलचेयर में रहा। मेहनत के लिए वह कभी पीछे नहीं हटता है।
Congratulations @DevJhajharia and #SunderGujjar for winning Silver and Bronze medals respectively in the Javelin Throw F46 category.
— Sukant Kadam (@sukant9993) August 30, 2021
Devendra - 64.35m
Sunder - 64.01m@Media_SAI @ParalympicIndia #ParaAthletics #TeamIndia pic.twitter.com/sCL1hmcD4I
Silver for Yogesh Kathuniya in his 1st #Paralympics!!!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 30, 2021
India’s Paralympians are making us immensely proud and it’s thrilling to see them in action!
• Discus Throw F56 final
• Season Best throw of 44.38m#Praise4Para#Cheer4India#ParaAthletics pic.twitter.com/SgG9TK5dYf
Created On :   30 Aug 2021 9:11 AM IST