राजनीति: बिहार में कांग्रेस पारदर्शी तरीके से प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अपनाएगी राजेश राम

बिहार में कांग्रेस पारदर्शी तरीके से प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अपनाएगी  राजेश राम
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर जारी किया है।

पटना, 12 मई (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर जारी किया है।

सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्कैन कोड पोस्टर जारी किया।

पोस्टर जारी करने के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए अर्हताएं तय की हैं और इस स्कैन कोड के माध्यम से डिजिटल फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रत्याशियों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जानकारियों को इस फॉर्म में दर्ज करना है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके से आए आवेदन की स्क्रूटनी होगी और फिर इसके आधार पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल फॉर्म को भरने के लिए जरूरी है कि आपको कार्यों की साप्ताहिक अपडेटेड रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय और वार-रूम को नियमित रूप से भेजना होगा। साथ ही 3,000 घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने के साथ सभी फोटो अपलोड करना है। इसके अलावा बूथ कमेटी की अपडेटेड लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय और वार रूम में जमा करना है और प्रत्येक पंचायत, वार्ड में 10 महिलाओं की शक्ति समिति की लिस्ट बनाकर भेजनी है।

उन्होंने बताया कि अंतिम अर्हता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जो भी प्रोग्राम दिया जाए, समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने के साथ फेसबुक पर 25 हजार, इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर की संख्या सुनिश्चित करते हुए पंचायत-वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना भी अनिवार्य है।

इस प्रक्रिया से युवा से लेकर प्रत्येक संभावित प्रत्याशियों को अपने दम पर टिकट वितरण में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने में लाभ होगा।

इस मौके पर बिहार विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने पारदर्शी तरीके से उम्मीदवार चयन और सबको बराबर हिस्सेदारी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया संचालित की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story